Best 20 life experience quotes and sayings | experience quotes in hindi

experience quotes : If you are looking for experience quotes or life experience quotes. So we have Best 20 life experience quotes and sayings. Which can change the outlook of your life. These new experience quotes cover many points related to your life. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.

For video version :–

जीवन अनुभव (life experience) क्या है?

अनुभव इंसान की जिंदगी का वो पल जिसमें वह कुछ सही या गलत करके सीखता है या पच्छताता है। वैसे तो अनुभव को किसी एक परिभाषा में नहीं बाँधा जा सकता पर इसके बिना मनुष्य या इस संसार में उपस्थित प्रत्येक जीव अधूरा है। सभी इस संसार में प्रारंभ से अंत तक हर क्षण कुछ न कुछ अपने जीवन में अनुभव करते हैं। कभी ये अनुभव रोचकदार होते हैं, कभी ये पीड़ादायक, कभी लोग अपनी गलतियां मानकर उनसे सीखते हैं तो कभी नए-नए प्रयोग कर कुछ जीवन को बतलाने वाले अनुभव लेते हैं।

मनुष्य के जीवन की विभिन्न अवस्थाओं में जीवन अनुभव का महत्व। उदाहरण सहित :–

1.) बालक : इस अवस्था में इंसान अपने सारे प्रारम्भिक कार्य करता है तथा सीखता है। क्या करने से क्या होता है परंतु इकाई रूप में जैसे खेलते-खेलते चोट लगना तथा इनकी कुछ कार्य से दूर रहने का अनुभव सीखता है।

2.) किशोर : इस अवस्था में इंसान में बहुत से बदलाव आते हैं और सबसे ज्यादा इसी अवस्था में अनुभव करता है। इस अवस्था में मनुष्य या तो अनुभव कर अच्छी संगति में रहकर कुछ सीख जाता है या बुरा अनुभव बुरी संगति में रहकर बिगड़ जाता है।

3.) प्रौढ : इस अवस्था में अधिकतर मनुष्य अपने अनुभवों के आधार पर अपने जीवन में एक सकारात्मकता लाते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं।

4.) वयस्क : यह मनुष्य के अनुभव की वह अवस्था होती है जिसमें वह पूरे जीवन का चुनाव करता है, अपने भविष्य तथा अपनी जिम्मेदारी को समझता है। इसमे वह नए अनुभव करता है, अपने बारे में सोचना छोड़कर अपनों और अपनी जिम्मेदारियों के बारे में सोचता है।

5.) वृद्ध : यह अवस्था उदहारण होती है सभी के लिए की अनुभव से मनुष्य का जीवन कितना प्रभावित होता है जो अपने अनुभव से अपना जीवन सवार लेता है। वह अपनी पीढियों के लिए उदहारण इस अवस्था में बनता है।

हमारी इस post में :–

उपरोक्त अवस्थाओं के आधार पर अनुभव का हमारे जीवन में महत्त्व कुछ हद्द तक बताया गया है। आज के समय में लोग अक्सर Internet पर लोगों द्वारा साझा की गई Experience Quotes, life experience quotes या अनुभव पर सुविचार जैसे video और article ढूंढते रहते हैं। इसी प्रकार हमारी भी इस post में (Best 20 experience quotes in hindi) अच्छे – बुरे अनुभवों आधारित Quotes शामिल हैं। अगर आपको post पसंद आए तो अपने friends या अन्य लोगों के साथ share कर सकते हैं और आप best quotes images या text share करना चाहते हैं तो whatsapp, Facebook पर भी कर सकते हैं। आशा है आपको हमारी यह post पसंद आएगी। हमारी अन्य Posts को भी जरूर check करें।

experience quotes in hindi

अनुभव केवल ज्ञान प्राप्ति के बाद आता है

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

पूरी दुनिया में सबसे बड़ा शिक्षक केवल अनुभव है

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

जीवन एक पाठशाला के समान है,

और अनुभव वह क्रूर शिक्षक हैं,

जो पहले कठिनाइयों को सहने देता है,

बाद में सिखाता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

इस तेजी से बदलते दौर में अनुभव,

अत्यधिक कष्ठ पहुचा सकता है,

वही आपका सबसे बड़ा शत्रु लग सकता है

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

अनुभव के द्वारा विचार का जन्म होता है,

और विचार के बाद क्रिया का जन्म होता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

व्यक्ति के जीवन में वह सुखी होगा,

या दुखी इसका चुनाव वह स्वयं अनुभव,

से पहले कर लेता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

इंसान को ज्ञान अनुभव से मिलता है,

और अनुभव उसकी बेवकूफ़ी से.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

इस संसार में अनुभव के लिए अन्य कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है,

अर्थात्‌ व्यक्ति को साहसी बन जोखिम उठाना ही पड़ता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

इंसान अपने जीवन में हर पल कुछ न कुछ अनुभव कर सीखता या सहता रहता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

इस बात को कोई नहीं झुठला सकता,

कि सभी किताबी ज्ञान का आरम्भ अनुभव से होता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

experience quotes in hindi

अगर मनुष्य अपने अनुभव उतरने में ही बेच पाता,

जीतना उसे पाने के लिए कीमत चुकानी पड़ी,

तो संसार का प्रत्येक व्यक्ति करोड़पति होता.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

मनुष्य कुशल निर्णय अनुभव से लेता है,

और अनुभव बुरे निर्णय से आता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

अनुभव के बाद मानव एक कुशल योद्धा बन जाता है,

जो अपने जीवन में हो रहीं गलतियों को तीव्रता से भाप कर सुधार लेता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

अनुभव एक ऐसा सत्य है

जो किसी झूठे निष्क्रिय व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो सकता.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

अनुभव ( अमीर – गरीब )

मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है,

संगमरमर पर अक्सर पाँव फिसलते है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

व्यक्ति के जीवन में गलतिया कष्टदाय होती है,

पर सालों बाद इन्हीं गलियों के साहस को अनुभव कहते हैं.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

एक लम्बा अनुभव दुनिया में 1 छोटी सी कहावत का रूप ले लेता है,

जिससे इंसान सीखता है और सिखाता भी है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

संसार में कोई अनुभव को पैदा नहीं कर सकता,

इसके लिए उसको कठिनाइयों से होकर गुजरना ही होगा.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

जुनून में इंसान वो भी कर देता है जो कभी नहीं कर सकता,

हौंसले में इंसान वो कर देता है जो वो जीवन में कभी नहीं कर सकता,

पर अनुभव के बाद मनुष्य वही करता है जो वह वास्तविकता में करना चाहता है.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

मनुष्य के जीवन में सब काल्पनिक रहता है,

जब तक उसे अनुभव के साथ पूर्ण ना करें.

life experience quotes and sayings – Collections Varsang

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.

For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes.

Other top blogs ( click ⬇️ here )

30+ Best adult jokes in hindi | double meaning jokes

30+ abraham lincoln quotes | democracy | leadership | education

40+ motivational quotes | work | success | life

30+ chanakya quotes in hindi | चाणक्य नीति | चाणक्य नीति प्रसिद्ध विचार

Leave a Comment