patriotic quotes : If you are looking for patriotic quotes or patriotism quotes. So we have 15+ patriotic quotes in hindi. (देशभक्ति status). These quotes cover many points related to your life. Show your love for our country. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.
patriotic quotes in hindi
मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है,
छाती चिर के देख लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है।

अभी तक मरकर देखा बेवफा सनम के लिए,
दुपट्टा ना मिला है कफ़न के लिए,
एक बार मरकर देखो वतन के लिए,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए।

देश भक्तों की बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम.
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।

भारतीय होने पर करिए गर्व मिलके मनाएं गर्विता का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ हर घर पर *तिरंगा* लहरों।

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

बहा देंगे लहू का एक एक कतरा ऐ माँ तेरे लिए,
देश है हमारा सबसे अच्छा हैं,
नहीं कोई और तुम्हारें लिए मेरा भारत महान।

एक हमारा झंडा ऊँचा एक हमारा देश,
इस झंडे के नीचे निश्चित एक अमित उद्देश्य,
हमारा एक अमित उद्देश्य,
देखा जागृत के प्रबंध में एक स्वतंत्र प्रकाश,
फैलाया हैं सब और एक सा अतुल उल्लास।

मेरा रंग दे बसंती चोला,
जिसे पहनकर वीर शिवाजी ने माँ का बंधन खोला,
ये चोला टीपू ने पहना हँसकर दी कुर्बानी,
इसे पहन झाँसी की रानी खूब लड़ी मर्दानी।

मेरे देश का लोकतंत्र महान हैं.
जिसने सब को जीने का,
अभिव्यक्ति का,
समानता का… हक्क दिया.
आओ ऐसे लोकतंत्र का सम्मान करे..
और अपने अधिकारों,
कर्तव्यों का पालन करें.

वतन की सर बुलंदी में,
हमारा नाम शामिल,
गुज़रते रहना हैं हमको सदा ऐसे मुक़ामो से,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा – हमारा।

patriotic quotes in hindi
आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,

सरहद की हर हद्द पर तुम हो,
दुश्मन की हर जिद पर तुम हो!
लेते हैं जो स्वतन्त्र साँस हम,
उस हर साँस के रक्षक तुम हो!
कभी करगिल मे रखवाली,
या हो मुंबई मे गोलीबारी!
इनसे जो बेफिक्र बनाए।

जिंदगी है कल्पनाओं की जंग कुछ तो करो,
इसके लिए दबंग जियो शान से भरो उमंग..
लहरा सब के दिल मे देश के लिए तरंग

शान हो तुम वतन के,
सजदा तुम्हें हमारा,
खून देकर तुमने,
तिरंगे की बुलंदियों को है सवारा।

अपने देश की रक्षा करना,
केवल सैनिकों का कर्तव्य नहीं,
प्रत्येक आम ज़न का फर्ज है।

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.
For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes ??.
(Chanakya quotes, bollywood jokes, eid shayari, john keats poems etc.)
I am not sure where you are getting your info, but great topic. I needs to spend some time learning more or understanding more. Thanks for magnificent information I was looking for this information for my mission.
As a Newbie, I am constantly searching online for articles that can be of assistance to me. Thank you