happiness quotes : If you are looking for happiness quotes or short happy quotes. So we have 20+ happiness quotes in hindi. These hindi quotes cover many points related to your life. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.
happiness quotes in hindi
आज गम है खा ल,
कड़वी दवाई समझकर,
कल खुशिया होंगी खाओगे,
मिठाई समझकर।

इस दुनिया के सच्चे फरिश्ते होते है,
वो लोग जो किसी के,
चेहरे पर मुस्कराहट लाते हैं,
और खुशियो की वज़ह बन जाते है।

सब को खुश रखना हमारे बस में नहीं,
पर किसी की जिंदगी में,
दुख ना बढ़े और,
कभी खुशियां कम ना हो,
ये हमारे बस में है।

फैसला आपका होना चाहिए,
खुशिया आपकी होनी चाहिए,
उन्हें पूरा करने की,
अटूट हिम्मत आपकी होनी चाहिए,
तो सफ़लता भी आपकी होगी।

आपसे कितने लोग नफरत करते हैं,
इसकी फिक्र कभी मत्त करना,
फिक्र करनी है तो उनकी करो,
जो आपको प्यार करते हैं,
क्योंकि आपकी सच्ची खुशियां,
उन्हीं के साथ होती है।

इंसान की जिंदगी में लाखो,
क़ीमती चीजे होती है,
पर नींद, शांति और आनंद,
जैसी खुशियो की कोई कीमत नहीं।

आपके काम और इच्छाएँ,
निर्धारित करते हैं कि,
आपको खुशियां मिलेंगी,
या दुख मिलेंगे।

किस्मत वाला वो नहीं होता,
जिसकी अच्छी हो,
बल्कि असली किस्मत वाला,
वो होता है जो अपनी,
किस्मत से हमेशा खुश हो।

जो जितना आपके पास है,
उसी में खुश रहें क्योंकि,
आजकल तो लोगों को,
अक्सर दूसरों की बीवी या,
गर्लफ्रेंड ज्यादा खुश लगती है।

आप बेवजह खुश रहें,
क्योंकि खुश रहने की,
वज़ह अक्सर बहुत,
जल्दी छिन जाती है।

happiness quotes in hindi
इंसान के लिए उससे ज्यादा,
महत्वपूर्ण कोई दूसरा नहीं,
जिसके पास आने पर,
रोता हुआ भी हस दे,
ग़म भुलाकर खुश हो जाए।

खुशियां इंसान खुद बनाता है अपने कर्मों से।

कर्म के अनुसार,
अगर आपको सुखी जीवन चाहिए,
तो दुखों को भगाने वाला बनिए,
क्योंकि दुख देने वाले लंबे,
समय तक सुखी नहीं रह सकते।

इंसान की उम्र निकल जाती है,
खुशिया बटोरते – बटोरते,
पर आखिरी वक़्त समझ आता है,
खुश तो वो थे जो खुशिया बाँट रहे थे।

दुनिया में खुश रहने के बहाने बहोत है,
जिंदगी में इम्तेहान आने बहोत है,
मेहनत करो अपने सपनों पर,
मंजिलें बहोत है, अफ़साने बहोत है।

जिसकी सोच, कथन और कर्म में,
समानता है,
वह हमेशा खुश है।

गुलाब के फूल की अजीब कहानी है,
दुनिया उसके सिर्फ इस अंदाज की दीवानी है,
हसता रहता है, खिलता रहता है लाखो काटो में,
फिर भी मोहब्बत की एक लौती निशानी है।

आपकी वज़ह से कितने लोग खुश है,
यह महत्वपूर्ण बात है,
आप कितने खुश हैं, ये नहीं।

दिल आपका हो या अपनों का,
उसे हमेशा खुश रखो,
क्योंकि दुनिया में सिर्फ दिल है,
जो बिना आराम के काम करता है।

इंसान का उस बात पर दुखी रहने,
का कोई मतलब नहीं,
जिसपर उसका कोई वश नहीं।

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.
For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes ??.
(Chanakya quotes, bollywood jokes, eid shayari, john keats poems etc.)
Cool blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple tweeks would really make my blog stand out. Please let me know where you got your design. Cheers
Wow! This could be one particular of the most helpful blogs We’ve ever arrive across on this subject. Basically Magnificent. I’m also an expert in this topic so I can understand your hard work.