mind quotes : If you are looking for mind quotes or मन पर सुविचार. So we have 15+ mind quotes in hindi. These hindi quotes cover many points related to your life. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.
mind quotes in hindi
सलाह देने वालो की सुनने से,
ज्यादा अच्छा है कि आप,
मन की आवाज सुने।

सभी साधन भी मिल जायेंगे,
बस धन नहीं संकल्प चाहिए,
और कुछ कर गुजरने के लिए,
मन चाहिए मौसम नहीं।

मन को जीतना,
विश्व की सबसे बड़ी जीत है।

आप कुछ भी कर सकते हैं,
अगर मन में कुछ करने का जज्बा है तो।

आपकी सफ़लता की रचना के,
2 महत्वपूर्ण तत्व,
लगन और योग्यता।

टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो पाता,
और छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाता।

जिनका मन नियंत्रित नहीं होता,
उनका सबसे बड़ा शत्रु,
वही अनियंत्रित मन होता है।

उड़ते हुए गुब्बारे को,
बाहर की हवा नहीं,
अंदर की हवा ऊपर लाती है,
इसी तरह इंसान का,
अंदर से मन मजबूत होना चाहिए।

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए,
दूसरे तो दूसरों की ही कमियां निकालते हैं।

बाहर की दुनिया में,
देखने के लिए बहोत कुछ है,
पर खूबसूरती मन के अंदर देखने में है।

mind quotes in hindi
उसकी जीत को,
कोई भी हार में नहीं बदल सकता,
जिसने अपने मन को जीत लिया।

स्वर्ग या नर्क की कुंजी,
मनुष्य के जन्म जात होती है,
वह मन ही है जिससे मनुष्य कर्म करता है,
और कर्म ही स्वर्ग – नर्क का निर्धारण करते हैं।

प्रत्येक सुख मन में होता है,
यह बाहर से नहीं आता।

इंसान के शरीर में समाहित मन,
उसी प्रकार है जिस प्रकार,
ब्राह्मण मे समाहित परमात्मा।

छाता और दिमाग फिजूल के बोझ माने जाते हैं,
जब तक प्रयोग में नहीं आते हैं।

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.
For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes ??.
(Chanakya quotes, bollywood jokes, eid shayari, john keats poems etc.)
Excellent article! We will be linking to this particularly great article on our website. Keep up the good writing.| Shanda Kasper Dibbrun
I’ve recently started a site, the info you offer on this site has helped me greatly. Thank you for all of your time & work.
hi!,I really like your writing very much! percentage we be in contact extra approximately your article on AOL? I need an expert on this area to unravel my problem. Maybe that’s you! Looking ahead to see you.