expectations quotes : If you are looking for expectations quotes or wishes quotes. So we have 20+ expectations quotes in hindi. These quotation cover many points related to your life. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.
expectations quotes in hindi
ख्वाहिशों की कोई सीमा नहीं होती,
परिंदों की ख्वाहिशें होती है,
उन्हें रहने के लिए घर मिले,
और इंसान की ख्वाहिशें होती है,
उसे उड़ने के लिए पर मिले।

इंसान की जिंदगी में,
हर रात के बाद,
जिंदगी का एक दिन कम होता है,
लेकिन हर सुबह के बाद,
उम्मीदों का एक नया दिन होता है।
तो अपनी ख्वाहिशें, उम्मीदों को टूटने ना दें।

इंसान के लिए ख्वाहिशें बुरी बला हैं,
यदि पूरी हो तो लोभ बढ़ाती है,
ना पूरी हो तो क्रोध बढ़ाती है।

संसार में कोई किसी को धोखा नहीं नहीं दे सकता,
सब इच्छाओं का जाल है,
यदि कोई उन्हें पूरा नहीं करता,
तो इच्छा उन्हें धोखा मानती है।

इंसान एक जिद्दी परिंदा है,
जो ख्वाहिशों से है घायल,
और ख्वाहिशें पर ही जिंदा है।

इंसान की ख्वाहिशें समुद्र के समान है,
जैसे समुद्र की गहराई का नहीं पता होता,
वैसे ही ख्वाहिशों के अंत का पता नहीं होता।

इंसान, जो आसानी से मिल सके,
उसकी ख्वाहिश कभी नहीं करता,
हर वक़्त सिर्फ जिद्द उसकी करता,
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं होता।

जनाब, जिंदगी बहोत हल्की है,
कुछ ख्वाहिशें निकालिये,
तो कुछ उम्मीदें छोड़िये...

सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है?
(स्वामी विवेकानंद)
वो उम्मीद खोना जिसके यकीन पर,
सब कुछ वापस पा सकते थे।

उम्मीद वो ताकत है,
जो सब कुछ हारे इंसान को,
मुस्कान के साथ आकर,
धीरे से उसके कान में कहती हैं –
“सब ठीक हो जाएगा”

expectations quotes in hindi
ख्वाहिशें संसार में इतनी भरी है,
रिश्तों के एहसास,
रिश्तों की कदर,
के लिए जरा सी जमीन भी नहीं है।

भले ही आया जिंदगी में अंधेरा,
पर उजाले की उम्मीद ना खोए,
जैसे आया अंधेरा वैसे ही चला जाएगा,
बस मन का विश्वास ना खोए।

जिन्दगी को हर दिन नया ख्वाब दो,
पूरा ना हो तो क्या हुआ,
उन्हें थोड़ी तो आवाज दो,
पूरे हो जाएंगे ख्वाब तुम्हारे,
पहले उन्हें एक अच्छी शुरूआत तो दो।

जिंदगी में सफल होना है?
जिंदगी को ख्वाब में मत्त जियो,
बल्कि ख्वाबों को अपने अंदर,
जिंदा रखकर उन्हें पूरा करो।

इंसान के पास हर सुबह, दो रास्ते होते हैं-
उठो और मनपसंद सपने पर मेहनत करो,
या सोते रहो अपने मनपसंद सपनों को केवल देखते रहो।

जिंदगी में किसी से ये उम्मीद मत्त रखो,
कि वह आपके जैसा हो,
क्योंकि खुशी में भी,
जब आप दूसरों से हाथ मिलाते हैं,
तो आपका सीधा सामने वाले का उल्टा होता है।

जनाब, ख्वाहिशों का काफिला इतना अजीब होता है,
जहां रास्ते नहीं होते वहीं से,
ये अक्सर गुजरा करता है।

ख्वाहिशें बड़ी ही कमाल होती है,
इंसान वाकिफ तो अगले पल से भी नहीं होता,
पर 7 फेरों में कह लो,
या 3 कुबूल में कह लो,
वादे, पूरी जिंदगी साथ रहने के करते हैं।

घड़ी की सुई नियम से चलती है,
सब उसपर यकीन रखते हैं,
और उम्मीद रखते हैं सही वक्त बता रहीं है,
वैसे ही इंसान के लिए हमेशा सही रहना है,
तो उसकी उम्मीदों पर चलो,
उसकी सारी ख्वाहिशें पूरा करो।

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.
For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes ??.
(Chanakya quotes, bollywood jokes, eid shayari, john keats poems etc.)
There are definitely a whole lot of details like that to take into consideration. That may be a great level to convey up. I provide the thoughts above as basic inspiration but clearly there are questions like the one you bring up where the most important factor shall be working in trustworthy good faith. I don?t know if finest practices have emerged round issues like that, but I’m certain that your job is clearly recognized as a good game. Both boys and girls really feel the impression of just a second’s pleasure, for the remainder of their lives.
Great post and straight to the point. I don’t know if this is in fact the best place to ask but do you folks have any ideea where to get some professional writers? Thank you 🙂