angry quotes : If you are looking for angry quotes or angry whatsapp status. So we have 15+ angry quotes in hindi. These hindi quotes cover many points related to your life. You can share them with your friends, Facebook story, WhatsApp status.
angry quotes in hindi
साधारण सी बात है,
जिसमें क्रोध को नियंत्रित,
करने की क्षमता होती है,
उसपर दूसरों के पास,
क्रोध करने की वजह नहीं होती है।

ना किसी का रुतबा कम होता है,
ना किसी की शान घटती है,
जब बात गुस्से की बजाय,
हसी के साथ कही जाती है।

अत्याधिक क्रोध करने से पहले,
उस क्रोध के परिणामों को,
एक बार अत्याधिक गहराई से सोचे।

गुस्से में इंसान अपने मन की बात,
तो कहता नहीं पर,
हर एक बात दिल,
दुखाने वाली जरूर कहता है।

गुस्से के तेजाब से कही गई एक बात,
आपकी हज़ारों प्यारी यादों,
को जला कर खाक कर देती है।

गुस्से में कही गई बातें,
हमेशा रिश्ते खत्म नहीं करती,
कुछ बातें खत्म होते,
रिश्तों को बचा लिया करती हैं।

हिंसा की उत्पत्ति ईर्ष्या से होती है,
ईर्ष्या, अहंकार से उत्पन्न होती है,
अहंकार, क्रोध को जन्म देता है,
और क्रोध की वजह से केवल जिद्द होती है,
अतः ना जिद्द करें ना हिंसा होगी।

मूर्खता की सबसे बड़ी पहचान,
छोटी – छोटी बातों पर,
जल्दी गुस्सा होना।

व्यक्ति का पतन उसकी,
तर्कता की नष्टता से होता है,
और तर्कता का पतन उसके,
क्रोध में पैदा हुए भ्रमों से होता है।

जब गुस्सा में कोई कुछ बोले,
तो उसे खामोशी से ग़ौर से सुनें,
क्योंकि अधिकतर गुस्से में,
उसकी सच्चाई पता चलती है।

angry quotes in hindi
माना गुस्सा करना सही नहीं पर,
जो अपनों पर ज्यादा गुस्सा करते हैं,
प्यार उससे अधिक करते हैं,
क्योंकि जितना लाल रंग,
खतरे का निशान है,
उतना ही प्यार का भी है।

गर्म खोलते पानी में,
प्रतिबिम्ब दिखाई नहीं देता,
और गुस्से में,
सद्भावना दिखाई नहीं देती।

पश्चाताप का प्रारंभ,
क्रोध की मूर्खता के समापन से होता है।

क्रोध की स्थिति को जीतने में,
मौन जैसा दूसरा कोई,
और सहायक विकल्प नहीं।

Thank you so much ❤️ sir / ma’am I hope you enjoy it.
For more you may visit our other blogs we have lots of shayari, poems, Jokes, thoughts and quotes ??.
(Chanakya quotes, bollywood jokes, eid shayari, john keats poems etc.)
I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this website. Thank you, I will try and check back more often. How frequently you update your website?
Can I just say what a relief to seek out somebody who truly knows what theyre speaking about on the internet. You definitely know find out how to bring a problem to gentle and make it important. Extra individuals have to read this and perceive this side of the story. I cant believe youre not more widespread since you positively have the gift.